खबर शहर , Wolf Attack: सीएम योगी ने दिया निर्देश – हिंसक भेड़िया जनहानि करता मिले तो मार दें गोली – INA
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महसी तहसील क्षेत्र के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वे किया। इसके बाद उन्होंने सिसैया चूड़ामणि गांव में 27 पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। योगी ने सभी पीड़ितों को गिफ्ट दिया। पीड़ित परिवारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मासूम हरियाली को अपनी गोद में उठाया और उसे दुलार दिखाते हुए चॉकलेट खिलायी। पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने वन राज्यमंत्री केपी मलिक, राज्य मंत्री वन स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण सक्सेना के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने वन विभाग की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लगभग दो माह से भेड़ियों का आतंक है। जनप्रतिनिधियों ने जैसे मुझे इसके बारे में बताया मैने जिला प्रशासन को तत्काल अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया। वहीं, वन मंत्री व वन विभाग के अन्य अधिकारियों को विशेष टीम को मौके पर भेजा। दो महीने में आठ जनहानि हुई है और पांच भेड़ियों को रेस्क्यू किया गया। इस बार जुलाई माह में ही सरयू का जलस्तर बढ़ गया और महसी क्षेत्र में पानी भर गया। जलजमाव होने से हिंसक जीव शिकार की तलाश में बाहर निकले और 17 जुलाई को एक वर्ष के बच्चे को भेड़िये ने शिकार बनाया।
भेड़िया एक गांव में हमले करने के बजाए अगल-अलग गांवों में हमले कर रहा है। भेड़िया को पकड़ने के लिए 165 की टीमें लगी हैं। पहली प्राथमिका भेड़िया को रेस्क्यू करने की है। चार थर्मो ड्रोन लगाये गये हैं जिस हिसाब से वह हिंसक है और जनहानि करता दिखता है तो उसे शूट करने के भी आदेश दिये हैं लेकिन शूट करना अंतिम विकल्प है। जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस टीम, वन टीम के बेहतर समन्वय से आम जनमानस के में विश्वास पैदा हुआ है। हमारी सरकार ने मानव वन्यजीव संघर्ष को आपदा घोषित किया है। ऐसे में कोई जनहानि होने पर तत्काल पांच लाख की मदद दी जाती है जिन लोगों को भेड़ियों ने घायल किया है उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
हमने यह भी निर्देश दिया है कि क्षेत्र में कैंप लगाकर आवास, शौचालय, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं से वंचित लोगों केा आच्छादित किया जाये। मैने गांव का सर्वे किया है, जनजीवन सामान्य है लेकिन सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक क्षेत्र आतंक से पूरी तरह मुक्त नहीं हो जाता, टीमें तैनात रहेंगी।