खबर शहर , Farrukhabad: माफिया अनुपम की कुर्क जमीन पर खड़ी सरसों की फसल जुतवाई – INA

माफिया अनुपम दुबे की कुर्क जमीन पर खड़ी सरसों की फसल पर नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर चलवा दिया। वहां पड़ी पॉलिथीन की झोपड़ी और उसमें पड़ी चारपाई भी तोड़ दीं। वक्फ श्री हनुमान जी महाराज विराजमान मंदिर के मुख्तयार आम, उनकी पत्नी व पुत्र के विरोध करने पर हिरासत में लेकर थाने बैठा लिया गया।

शहर से सटे अर्रापहाड़पुर ग्रामसभा में वक्फ श्री हनुमानजी महाराज विराजमान मंदिर की जमीन को माफिया अनुपम दुबे ने राजस्व अभिलेखों में अपने नाम करवाकर कब्जा कर लिया था। इस मामले में वक्फ के मुख्त्यार आम एकलव्य कुमार ने माफिया अनुपम, उनके भइयों समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। माफिया पर गैंगस्टर की कार्रवाई होने पर जिलाधिकारी के आदेश पर इसे कुर्क कर जमीन तहसीलदार सदर के सुपुर्द कर दी गई थी। वक्फ मंदिर और जमीन की देखरेख कर रहे एकलव्य ने उस पर फसल करनी शुरू कर दी थी।

रविवार दोपहर करीब दो बजे नायब तहसीलदार सनी कनौजिया, कानूनगो अजीत द्विवेदी ने मऊदरवाजा थानाध्यक्ष बलराज भाटी के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर से फसल की जुताई शुरू करवा दी। वहां मौजूद एकलव्य कुमार, उनकी पत्नी रजनी, पुत्र आशू ने जब विरोध किया, तो पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया। करीब दो घंटे में पूरी फसल जुतवा दी गई। वहां पड़ी झोपड़ी और चारपाई भी तोड़ दी गई।

जिलाधिकारी के आदेश पर माफिया की जमीन कुर्क की गई थी। इसकी सुपुर्दगी तहसीलदार के पास है। फिलहाल इस पर कोई फसल नहीं बोई जा सकती। अवैध रूप से सरसों बोई गई थी। लिहाजा इसे ट्रैक्टर से जुतवा दिया गया है। अब किसी को कब्जा नहीं करने देंगे। – सनी कनौजिया, नायब तहसीलदार, सदर तहसील


Credit By Amar Ujala

Back to top button