यूपी – अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ किया गणपति का विसर्जन – #INA
5
आगरा। सिर पर पीताम्बरी पगड़ी और गले में पटका पहने हर श्रद्धालु गणपत्ति बप्पा के जयकारे लगा रहा था। मन में अगले बरस फिर श्रीगणेश के आगमन की कामना थी। हर तरफ भक्ति का भाव और मन में श्रद्धा नजर आ रही थी। कुछ ऐसा ही नजारा था श्रीगणेश महोत्सव, रामनगर पुलिया कमेटी द्वारा स्थापित श्रीगणेश की विसर्जन यात्रा का, जहां गणेश चतुर्थी को स्थापित किए गए श्रीगणेश को धूमधाम व बैंडबाजों के साथ विसर्जित किया गया। उच्च शिक्षा कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विसर्जन से पूर्व श्रीगणेश का पूजन किया और झंडा दिखाकर विसर्जन यात्रा को रवाना किया।
श्रीगणेश महोत्सव, रामनगर पुलिया कमेटी द्वारा आज पालकी में सजाकर श्रीगणेश की यात्रा निकाली गई। क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बोदला, सिकन्दरा मार्ग से यात्रा कैलाश मंदिर के घाट पहुंची जहां विधि विधान के साथ श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर महिलाएं भजन गाते हुए और नाचते गाते चल रही थीं।
विसर्जन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील करमचांदनी, घनश्याम हेमलानी, हेमंत भोजवानी, जेपी धर्मानी, के के भारद्वाज, प्रदीप उप्रेती, पार्षद रवि दिवाकर, पार्षद मीनाक्षी वर्मा, डॉ सुनील सबनानी, हेमंत शोभनानी, पार्षद राधा रानी मनवानी, रितेश शुक्ला, देवेश पचैरी, राधा हेमलानी, पूर्व पार्षद उमेश परवानी, संतोषी लाल वर्मा, मोहित हेमलानी, आकाशदीप वर्मा अनुज रोचनी, अमन कुलश्रेष्ठ, प्रिया हेमलानी, विजय हेमलानी, सोनी लालवानी सीमा मंगवानी, दिव्या हेमलानी, सुनीता हेमलानी, सुनील कलवानी, लकी, लवी, आदि शामिल थे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link