यूपी – Rampur News: परचून की दुकान और मकान में लगी भीषण आग, घंटे भर फंसा रहा पूरा परिवार.. पड़ोसियों ने बचाया – INA

धमोरा के गांव मेघानगला कदीम में सोमवार की तड़के एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही दुकान स्वामी के मकान को चपेट में ले लिया। जिससे परिवार आग के बीच फंस गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग में फंसे परिवार को बाहर निकाला।

फायर बिग्रेड की टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित ने 20 लाख रुपये का नुकसान बताया है। मेघानगला कदीम गांव निवासी इंद्रजीत सिंह यादव खेती के साथ ही किराना की दुकान भी चलाता है। रविवार की रात दुकान बंद कर परिवार के साथ पीछे बने मकान में सो रहा था।

देर रात करीब दो बजे दुकान में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख परिजन जाग गए। शोर सुनकर ग्रामीण भी एकत्र हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में मकान को भी चपेट में ले लिया।

जिससे परिवार आग के बीच फंस गया। ग्रामीणों ने किसी तरह परिवार के लोगों को निकाला। सूचना पर दमकल विभाग की टीम तीन दमकल वाहन लेकर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

लेकिन तब तक दुकान और घर का सभी सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है। हालांकि माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

आग की लपटों में घिरे परिवार के लोग 

आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लपटों में घर में सो रहे परिवार के लोग घिर गए। चीख पुकार सुनकर जब परिवार के लोगों की आंख खुली तो उन्होंने खुद को आग की लपटों से घिरा पाया। बाद में किसी तरह ग्रामीणों की मदद से इंद्रजीत यादव ने परिवार समेत अपनी जान बचाई।

पत्नी व दो बच्चे घर में फंसे हुए थे। ग्रामीणों ने उन्हें आग से निकाला। लेकिन किसी सामान को निकालने का मौका नहीं मिल पाया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button