यूपी – Taj Mahal: ताज में गंगाजल, गाय का गोबर ले जाने पर रोका…हो गया हंगामा;  3 घंटे तक धरना – INA

ताजमहल परिसर में दो युवकों का पेशाब करते वीडियो वायरल हुआ है। रविवार को उस जगह को शुद्ध करने अखिल भारत हिंदू महासभा के लोग मिट्टी के कलश में गंगाजल और गाय का गोबर लेकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पश्चिमी गेट पर लगे बैरियर पर रोक लिया। नोकझोंक के बाद महासभा के लोग वहीं धरने पर बैठ गए और 3 घंटे तक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस और पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने जगह को शुद्ध कराने का आश्वासन देकर धरना खत्म कराया।

 


महासभा की मंडल अध्यक्ष मीना दिवाकर ने शनिवार को एक वीडियो वायरल कर कहा था कि वह ताजमहल को शिव मंदिर यानी तेजोमहालय मानती हैं। उसे पेशाब कर अशुद्ध किया गया है। उस जगह को वह गाय के गोबर से लीपकर और गंगाजल से शुद्ध करेंगी। रविवार को पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया।
 


इसके बाद प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह सुबह 8 बजे गंगाजल और गोबर लेकर पश्चिमी गेट पर पहुंच गए। अंदर जाने की जिद पर पुलिस व सुरक्षाकर्मियों से झड़प हुई। इस दौरान ब्रजेश भदौरिया, शंकर श्रीवास्तव, मीरा राठौर, सौरभ शर्मा, मनीष पंडित, विशाल कुमार, अंकित चौहान आदि भी रहे।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button