यूपी – बरहन में घर के पास खेल रहे 5 वर्ष के मासूम का अपहरण, मुकदमा दर्ज़ – #INA

1

आगरा, एत्मादपुर। थाना क्षेत्र के गांव आमानाबाद, (कनराऊ) में घर के पास सहपाठियों के साथ खेल रहा 5 वर्ष का मासूम शनिवार सांय 6-7 बजे से लापता है। मासूम का रविवार सुबह तक कोई सुराग नहीं लगने पर पिता ने थाना बरहन में अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस बच्चे को खोजने में जुटी है। इसके लिये डॉग स्क्वायड , सर्विसलाइंस टीम व एसओजी टीम की मदद ली जा रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बरहन थाना क्षेत्र के अमनाबाद, कनराऊ, निवासी संजय कुमार उर्फ गोविंद का 5 वर्षीय पुत्र मुन्नू उर्फ मयंक नर्सरी का छात्र है। शनिवार सांय वह पडौस में स्थित स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर सड़क पर खेलने चला गया। साथ में उसके सहपाठी भी खेल रहे थे। पिता संजय उर्फ गोविन्द ने बताया कि खेलते हुये सहपाठी घर की तरफ लौट आये लेकिन मुन्नू बंबा की तरफ अकेला रह गया। वह घर नहीं आया। परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। देर रात पुलिस को सूचना देकर पिता ने बच्चे के अपहरण की आशंका व्यक्त की। जिस पर पुलिस ने धारा 363 के तहत केस दर्ज कर लिया।

सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पियूश कान्त राय, थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह मय पुलिस बल के रात में ही पहुँच गये थे। परिजनों से पूछताछ करने के अलावा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। रात में ही डॉग स्क्वायड को बुलाकर बच्चे का सुराग लगाने का प्रयास किया गया। बच्चे की खोजवीन में सर्विसलॉयन्स, एंव एसओजी टीम की मदद भी ली जा रही है। रविवार को भी डाग स्क्वयड को बुलाया गया था। समाचार लिखे जाने तक मासूम का सुराग नहीं लग सका है।

थानाध्यक्ष बरहन उदयवीर सिंह ने बताया कि धारा 363 के तहत बच्चे के अपहरण का केस दर्ज किया गया है। अपहरण हुआ है या नहीं यह अभी कुछ नहीं कहा जा सकता पुलिस टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। बच्चा कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है। मासूम के गायब हो जाने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button