यूपी – मां-बेटी जैसा प्रेम: सास की मौत का लगा सदमा… कुछ घंटों बाद बहू ने भी तोड़ दिया दम; घरों में दी जाती थी मिशाल – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सास-बहू में अधिकर 36 का आंकड़ा रहता है। उनकी एक दूसरे से नहीं पटती, किंतु कुछ सास-बहू ऐसी भी हैं, जो मां-बेटी जैसा रिश्ता रखते हुए उनमें अटूट प्रेम होता है। ऐसी ही एक सास की मौत पर बहू को ऐसा सदमा लगा कि सास की मौत के अगले दिन ही बहू की मौत हो गई।

घरों में सास-बहू की आपस में नहीं पटती। लेकिन थाना नगला सिंघी के गांव गढ़ी साहब में सास-बहू की आपसी आत्मीयता का एक अनूठा मामला सामने आया है। इसमें सास की मृत्यु होने के बाद उसकी अंत्येष्टि के बाद बहू ने भी दम तोड़ दिया। यह मामला अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है।


मामला थाना नगला सिंघी के गांव गढ़ी साहब का है। रविवार की शाम 90 वर्षीया रूपा देवी का निधन हो गया था। रविवार देररात्रि ही स्थानीय शमशान घाट में उसकी अंत्येष्टि की गई। जब अंत्येष्टि के बाद परिवार के लोग घर पहुंचे तो पता चला कि रूपादेवी की 55 वर्षीय बहू प्रेमवती बेहोश होकर गिर पड़ी। परिजनों ने तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार दिलवाया।
 


सोमवार सुबह रूपादेवी की आंख खुली तो वह सास को याद करते हुए रोने लगी और रोते हुए फिर बेहोश हो गई। उसके बाद फिर नहीं उठीं। परिजन उन्हें चिकित्सक के पास ले गए, चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सास के विरोग में एक बहू के प्राण त्यागने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है। दादी मां रूपा देवी व मां प्रेमवती की मौत से शिक्षा मित्र बेटा हरिविलास को गहरा सदमा लगा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button