खबर शहर , Agra News: घटिया की आशंका पर 540 किलो नमकीन जब्त, एफएसडीए की टीम ने की कार्रवाई; सात नमूने जांच को भेजे – INA
उत्तर प्रदेश के आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने नमकीन की जांच के लिए सोमवार को अभियान चलाकर सात नमूने लिए हैं। एक प्रतिष्ठान में घटिया की आशंका पर 540 किलो नमकीन जब्त की गई। इसकी पैकिंग लेवल पर भी गड़बड़ी थी।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी ने बताया कि टीम ने राधा नगर महाराज अग्रसेन रोड दयालबाग स्थित आपके फूड इंडस्ट्रीज पर छापा मारा। यहां हींगवाला मिक्चर नमकीन के पैकेट भरे थे। इन पर निर्माता का सही पता नहीं लिखा था, बैच नंबर भी गड़बड़ था। टीम को इसके घटिया होने की आशंका थी। इस पर 540 किलो नमकीन जब्त की। कीमत करीब 1.35 लाख रुपये है।
इसके अलावा टीम ने गुरुजी फूड प्रोडक्ट न्यू नगला पदी दयालबाग से नमकीन के दो, विद्या नगर दयालबाग स्थित ललित कुमार के नमकीन विनिर्माण प्रतिष्ठान से नमकीन के दो, पटपरी चाैराहा विद्या नगर स्थित राजेश कुमार के प्रतिष्ठान से नमकीन का एक, प्रकाश नगर स्थित गौरा जी फूड प्रोडक्ट्स के यहां से नमकीन का एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा है।