खबर शहर , UP News: ट्रेन के शौचालय में महिला को करानी पड़ी डिलीवरी, बच्चे को दिया जन्म; वजह चौंका देगी – INA

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में महिला की डिलीवरी कराई गई। महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया है। महिला और उसके परिवार ने डिलीवरी कराने वाली टीम का आभार जताया है।

ट्रेन की लेटलतीफी मुस्लिम महिला यात्री और उनके परिवार के लिए काफी कष्टदायक रही। हालात ये बन गए कि अलीवासी साउथ, सलमारा धुबरी, असम निवासी रिया बेगम पत्नी राजीव अली की डिलीवरी ट्रेन के शौचालय में करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि महिला 14 सितंबर की सुबह बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने के लिए परिवार के साथ ट्रेन संख्या 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुई। 


महिला के भाई मोनिरुल ने बताया कि कोच जबरदस्त भीड़ थी। ट्रेन सोमवार को आगरा से . बढ़ी तो रिया को डिलीवरी पेन शुरू हो गया। ट्रेन रुकते रुकाते सुबह करीब साढ़े 11 बजे मथुरा जंक्शन पहुंची। महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी डिप्टी एसएस कमर्शियल को मिली। 


जानकारी होते ही आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक मनीषा, रेलवे चिकित्सक शुभम गुप्ता के साथ ट्रेन के उक्त कोच में पहुंची। महिला ट्रेन के शौचालय में दर्द से कराह रही थी। उसकी हालत ज्यादा खराब थी। ऐसे में चिकित्सक ने महिला की डिलीवरी शौचालय में ही कराने का निर्णय लिया। 
 


चिकित्सक की मदद से महिला ने ट्रेन के शौचालय में स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। 11 मिनट तक ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी रही। 11 बजकर 41 मिनट पर ट्रेन गंतव्य के लिए . रवाना हुई।
 


5 घंटे की देरी से जंक्शन पहुंची कर्नाटक एक्सप्रेस

आम दिनों में कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन के मथुरा पहुंचने का समय सुबह 6 बजकर 26 मिनट का है। सोमवार को ट्रेन करीब 5 घंटे की देरी से मथुरा जंक्शन पहुंची। तभी महिला की डिलीवरी हुई। माना जा रहा है कि ट्रेन अगर समय से चलती तो सुबह 9 बजे दिल्ली पहुंच जाती। महिला को शौचालय में डिलीवरी नहीं करानी पड़ती। परिवार को इतनी दिक्कत नहीं उठानी पड़ती।
 


डिप्टी एस एस कमर्शियल के माध्यम से कर्नाटक एक्सप्रेस के जनरल कोच में महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी मिली थी। आरपीएफ टीम और रेलवे चिकित्सक की मदद से ट्रेन के शौचालय में महिला की डिलीवरी कराई गई। जच्चा और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। –अवधेश गोस्वामी- प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ


Credit By Amar Ujala

Back to top button