देश – ग्लोइंग स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल पानी, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका! #INA

Skin Care Tips: स्किन के लिए नारियल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है. नारियल आपकी स्किन को हाइड्रेट करने के साथ चेहरे से जुड़ी कई समस्याओं को कम कर सकता है. दरअसल , सर्दियां के मौसम में स्किन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ जाती हैं. स्किन फटने लगती है, स्किन रूखा हो जाता है जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं. इसके अलावा इस मौसम में चेहरे में खुश्की की समस्या होने लगती है. ऐसे में नारियल पानी का इस्तेमाल स्किन के कई समस्याओं में काफी कारगर माना जाता है. आइए इस लेख में नारियल पानी के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चेहरे पर नारियल पानी लगाने से एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं. जिससे चेहरे पर दिखने वाली रेखाओं को कम किया जा सकता है. इसके अलावा चेहरे पर फ्री रेडिकल्स का प्रभाव कम होने से त्वचा का लचीलापन बना रहता है.

चमकती त्वचा के लिए फायदेमंद

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, नारियल के पानी में स्किन ब्राइटनिंग गुण पाए जाते हैं. ये त्वचा पर मौजूद धूल के कणों को साफ करके स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है. इसे क्लींजिंग के अलावा इसे टोनिंग और फेस मास्क में लगाना सभी चेहरों पर फायदेमंद होता है.

ड्राई स्किन में फायदेमंद

नारियल के पानी को चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन मॉइचराइज़ रहती है. इसमें मौजूद मल्टीपल शर्करा और अमीनो एसिड की मात्रा स्किन में नमी को लॉक करके त्वचा की लोच को बरकरार रखती है. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार त्वचा पर लगाना त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.

ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

मुहासों की समस्या में कारगर

गर्मी के मौसम में चेहरे पर अधिक ऑयली मेकअप और ब्लैकहेड्स का सामना करना पड़ता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, नारियल पानी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं. जो डेड स्किन सेल्स को दूर करके स्किली की डीप क्लीजिंग में मदद करते हैं. इससे चेहरे पर दाग धब्बों, पिगमेंटेशन और मुहासों को कम किया जा सकता है.

ये भी पढे़: भारत का ऑफिस कल्चर है दुनिया में सबसे खराब, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button