देश – गणेश विसर्जन से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की हो रही कोशिश #INA
यूं तो गणेश उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. पूरे राज्य में जगह-जगह गणेश मूर्तियां पंडालों में स्थापित करते हैं. लोग अपने घरों में भी गणेश जी की मूर्ति धूमधाम से लाते हैं और फिर बप्पा की विदाई भी करते हैं. यह त्यौहार 10 दिनों तक मनाया जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त हो जाता है. मुंबई में गणेश उत्सव के दौरान अलग ही धूम दिखाई देती है.
गणेश विसर्जन से पहले खुफिया एजेंसी के हाथ लगी बड़ी जानकारी
आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी सभी बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. मुंबई के लालबाग के राजा की झांकी तो देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर है. लालबाग के राजा के दर्शन के लिए अमीर से गरीब हर तबके के लोग आते हैं और बप्पा से आशीर्वाद लेते हैं. इन सबके बीच गणेशोत्सव को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है.
माहौल बिगाड़ने की कोशिश में असामाजिक तत्व
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गणेश विसर्जन के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व शहर और राज्य में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. इसे लेकर खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि शांति भंग करने के लिए लोग असामाजिक तत्व डीप फेक वीडियो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Maharashtra News: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर फिर अनशन पर बैठे मनोज जरांगे, सरकार के खिलाफ बोला हमला
बिना वेरिफाई किए ना करें कोई भी वीडियो शेयर
इसकी जानकारी खुद मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सत्यनारायण चौधरी ने एक मीडिया एजेंसी को दी. उन्होंने बताया कि हमें इसकी जानकारी मिली है और हम इससे निपटने के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी वीडियो को बिना वेरिफाई किए इसे शेयर या फॉरवर्ड ना करें. कुछ लोग अशांति पैदा करने के लिए गलत वीडियो शेयर कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में गणेश उत्सव की धूम
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, बॉलीवुड सेलिब्रिटी, टीवी स्टार्स समेत सभी लोग गणेश उत्सव के रंग में रंगे दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार सेलिब्रिटी की तस्वीरें सामने आ रही है. वहीं, विसर्जन से पहले खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र के अलावा गणेश उत्सव के दौरान अलग-अलग राज्यों से लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की खबर सामने आ रही है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश कई जगहों से दो पक्षों के बीच झड़प की खबर सामने आ चुकी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.