यूपी – Etah News: महिला को निकला डेंगू… 240 बुखार पीड़ित पहुंचे अस्पताल, पर्चा बनने से दवा काउंटर तक रही लंबी लाइन – INA

उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी से लेकर सीएचसी पर मरीजों की भीड़ जमा रहती है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में एक महिला डेंगू पॉजिटिव आई। वहीं मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में 240 बुखार के मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने खून की जांच कराई तो कई मरीजों के प्लेटलेट्स कम आए।

बारिश में संक्रामक बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। कोई खांसी और सर्दी से परेशान है तो कई बुखार से ग्रसित है। मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी तक बुखार के पीड़ितों की भरमार है। कॉलेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हर ओर मरीजों की भीड़ नजर आती है। मंगलवार को सुबह पर्चा काउंटर खुलने से पहले ही मरीज वहां लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। दोपहर 1:30 बजे तक पर्चे बने। इस दौरान 2146 मरीजों के पर्चा बनाए गए।


सर्वाधिक मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे। यहां पांच चिकित्सकों ने दो कक्षों में मरीजों में देखा। 560 मरीजों का यहां उपचार किया गया। 240 मरीज बुखार के पहुंचे। चिकित्सकों ने बताया बुखार कि पीड़ितों को डेंगू निकल रहा है। अधिकतर बुखार पीड़ितों की जांच की बात करें तो प्लेटलेट्स कम आ रहे हैं। बताया वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या अधिक रहती है।
 


मंगलवार को जैथरा थाना क्षेत्र के गांव नगला हरजू निवासी गुड्डो देवी को बुखार के चलते भर्ती किया गया। बताया गया चार दिन से इनको बुखार आ रहा था। वहीं बच्चा वार्ड में मंगलवार को कुल 20 बच्चे भर्ती रहे। जबकि दवा काउंटर पर दोपहर 2 बजे के बाद तक मरीजों की भीड़ जमा रही।


Credit By Amar Ujala

Back to top button