यूपी – Etah News: महिला को निकला डेंगू… 240 बुखार पीड़ित पहुंचे अस्पताल, पर्चा बनने से दवा काउंटर तक रही लंबी लाइन – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी से लेकर सीएचसी पर मरीजों की भीड़ जमा रहती है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में एक महिला डेंगू पॉजिटिव आई। वहीं मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में 240 बुखार के मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने खून की जांच कराई तो कई मरीजों के प्लेटलेट्स कम आए।
बारिश में संक्रामक बीमारियों की चपेट में लोग आ रहे हैं। कोई खांसी और सर्दी से परेशान है तो कई बुखार से ग्रसित है। मेडिकल कॉलेज से लेकर सीएचसी तक बुखार के पीड़ितों की भरमार है। कॉलेज में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हर ओर मरीजों की भीड़ नजर आती है। मंगलवार को सुबह पर्चा काउंटर खुलने से पहले ही मरीज वहां लाइन लगाकर खड़े हो गए थे। दोपहर 1:30 बजे तक पर्चे बने। इस दौरान 2146 मरीजों के पर्चा बनाए गए।