यूपी – नसीमुद्दीन: कांग्रेस शहजादी की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी, कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को विफल बताया – INA
शहजादी के जीवन को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ रही और संसद तक लड़ेगी। राहुल, प्रियंका गांधी से आज ही बात कर आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाया जाएगा। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी ने कही। मटौंध थाने के गोयरा मुगली की शहजादी जो एक बच्चे के फर्जी हत्या के मामले में दुबई की आबूधाबी जेल में बंद है। जिसे वहां के अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है।
बता दें कि उसे 21 सितंबर को मृत्युदंड दिया जाना है। इस प्रकरण में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि शहजादी के जीवन को बचाने के लिए कांग्रेस निरंतर लड़ाई लड़ रही है। दो बार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर शहजादी के जीवन को बचाने की मांग की गई है।
कहा कि यह लड़ाई संसद तक चलेगी। आज ही प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात कर लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का अनुरोध करेंगे। बांदा की बेटी को बचाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत झोंक देगी। उन्होंने कहा कि शहजादी के पिता द्वारा दर्ज एफआईआर में तीन माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। यह पुलिस की उदासीनता का परिचायक है। जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू, शहर अध्यक्ष अफसाना, मुमताज सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।