यूपी- रिटायर्ड कर्नल को किया डिजिटल अरेस्ट, 2 करोड़ निकलवाए… अब पुलिस के हत्थे चढ़े ठग – INA
उत्तर प्रदेश की नोएडा साइबर पुलिस टीम ने डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह का खुलाया किया है. पुलिस टीम ने गैंग का खुलासा करने के साथ ही तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर ठगी करने वाले आरोपियों ने रिटायर्ड कर्नल से दो करोड़ रुपए की ठगी की थी. ठगी के बाद आरोपियों ने रिटायर्ड कर्नल को पूछताछ के नाम पर कई घंटे डिजिटल अरेस्ट करके रखा था. पुलिस टीम रिटायर्ड करने की शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश कर रही थी.
नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने के वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों का खुलासा किया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी अब तक कई लोगों से ठगी कर उन्हें अपना शिकार बना चुके हैं. गिरोह के लोग अलग-अलग राज्यों में लोगों को डिजिटली अरेस्ट कर ठगी करते हैं.
इन लोगों को बनाते थे निशाना
पुलिस के मुताबिक, साइबर ठगी करने वाले आरोपी पहले अपने शिकार को चुनते हैं फिर ठगी करते हैं. ये आरोपी सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड अधिकारियों को ठगी का शिकार बनाते हैं. ठगी के कई मामले संज्ञान में आए थे जिसके बाद साइबर क्राइम टीम आरोपियों की तलाश कर रही थी. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गैंग अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
3 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा साइबर क्राइम की डीसीपी प्रीति यादव ने कहा कि सेक्टर 36 की साइबर क्राइम की पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक रिटायर्ड कर्नल को ठगी का शिकार बनाया था. आरोपियों ने रिटायर्ड करने से दो करोड़ रुपए ठगे थे, साथ ही उन्हें कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट करके भी रखा था. पुलिस कई महीनों से साइबर ठगों की तलाश कर रही थी. साइबर ठगों के जयपुर होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस टीम को जयपुर भेजा गया था.
Source link