देश – Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण में बस कुछ घंटे बाकी, क्या भारत पर भी पड़ेगा इसका असर? यहां जानें हर एक अपडेट #INA
Chandra Grahan 2024 Updates Sutak Kaal Timings: इस साल कुल दो चंद्र ग्रहण लगने हैं. पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को हो चुका है और अब दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 को लगने वाला है. ज्योतिष की मानें तो यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. बता दें कि उपछाया चंद्र ग्रहण में चांद सामान्य से हल्का धुंधला दिखता है और इसे साफ तौर पर देख पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
चंद्र ग्रहण 2024 टाइम और तारीख ( Chandra Grahan 2024 Timings Date)
भारतीय समय के अनुसार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसकी समाप्ति सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर होगी. ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे और 5 मिनट की होगी.
चंद्र ग्रहण का सूतक काल ( Chandra Grahan 2024 Sutak Kaal)
धर्मशास्त्रों के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. इस हिसाब से 17 सितंबर की रात 9 बजकर 12 मिनट पर सूतक काल की शुरुआत होगी और यह ग्रहण खत्म होने के साथ ही समाप्त होगा. सूतक काल में शुभ कार्यों पर पाबंदी होती है, जैसे कि किसी भी प्रकार की पूजा या धार्मिक कार्य करना माना होता है. खासकर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.
चंद्र ग्रहण का गर्भवती महिलाओं पर प्रभाव ( Chandra Grahan 2024 Effects in Pregnancy)
गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कोई भी काम नहीं करना चाहिए, जैसे कि रसोई का काम, सुई में धागा डालना, कुछ भी काटना या छीलना. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है, इसलिए उन्हें घर के अंदर ही रहना चाहिए और किसी भी प्रकार से सीधे ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. इस दौरान गर्भवती महिलाओं को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए और पूजा-पाठ में ध्यान लगाना चाहिए ताकि नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सके.
चंद्र ग्रहण का धार्मिक महत्व ( Chandra Grahan 2024 Importance)
चंद्र ग्रहण का सूतक काल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होता है. इस समय के दौरान किसी भी शुभ कार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश या नामकरण संस्कार नहीं किए जाते. साथ ही, धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, ग्रहण काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं और पूजा-अर्चना से बचने की सलाह दी जाती है. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करने और घर के मंदिर की सफाई करने का रिवाज भी होता है.
सूतक काल और उसकी मान्यता
सूर्य और चंद्र ग्रहण के सूतक काल में कुछ अंतर होता है. जहां सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू हो जाता है, वहीं चंद्र ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले से शुरू होता है. यह सूतक काल तभी मान्य होता है जब ग्रहण स्पष्ट रूप से दिखाई देता है. अगर ग्रहण किसी क्षेत्र में नहीं दिखाई देता, तो उस स्थान पर सूतक काल नहीं लगता.
चंद्र ग्रहण का ज्योतिषीय प्रभाव
चंद्र ग्रहण का ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी बड़ा महत्व होता है. चंद्र ग्रहण के दौरान कई राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिषियों के अनुसार, ग्रहण का असर व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है. ज्योतिष में चंद्र ग्रहण को विभिन्न राशियों के लिए अलग-अलग फल देने वाला बताया गया है. इसलिए इस दौरान ज्योतिषीय उपायों और सावधानियों का पालन करने की सलाह दी जाती है.
उपछाया चंद्र ग्रहण क्या होता है?
उपछाया चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया से होकर गुजरता है. इस स्थिति में चांद थोड़ा धुंधला और हल्का काला नजर आता है, जिसे साफ तौर पर देख पाना मुश्किल होता है. सामान्य चंद्र ग्रहण की तुलना में उपछाया चंद्र ग्रहण को ज्यादातर लोग महसूस नहीं कर पाते, क्योंकि इसमें चांद के रंग में मामूली बदलाव आता है. यह ज्यादातर खगोलशास्त्रियों और वैज्ञानिकों के लिए अध्ययन का विषय होता है.
चंद्र ग्रहण 2024 कहां दिखेगा?
साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण यूरोप, अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में दिखेगा. हालांकि, भारत में यह चंद्र ग्रहण अदृश्य रहेगा, लेकिन इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बना रहेगा.
चंद्र ग्रहण 2024 का समय (Chandra Grahan 2024 Timings City Wise)
नई दिल्ली – 06:12 AM से 10:17 AM तक
मुंबई – 06:12 AM से 10:17 AM तक
नोएडा – 06:12 AM से 10:17 AM तक
बेंगलुरु – 06:12 AM से 10:17 AM तक
चेन्नई – 06:12 AM से 10:17 AM तक
अहमदाबाद – 06:12 AM से 10:17 AM तक
हैदराबाद – 06:12 AM से 10:17 AM तक
कोलकाता – 06:12 AM से 10:17 AM तक
जयपुर – 06:12 AM से 10:17 AM तक
पुणे – 06:12 AM से 10:17 AM तक
कानपुर – 06:12 AM से 10:17 AM तक
लखनऊ – 06:12 AM से 10:17 AM तक
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.