यूपी- UP: 5 ‘साथी’ कैद…अब अकेले ही बहराइच में भेड़िया मचा रहा आतंक, 11 साल की बच्ची पर किया हमला – INA
उत्तर प्रदेश के बहराइच में अब तक 5 भेड़िए पकड़ लिए गए, बावजूद इसकी दहशत कम नहीं हो रही. मंगलवार की रात में ही एक आदमखोर भेड़िए फिर एक बच्ची पर हमला किया. इस हमले में 11 साल की बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई है. आनन फानन में इस बच्ची को महसी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उधर, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत बढ़ गई है. मंगलवार को ही वन विभाग की टीमों ने एक भेड़िए को काबू किया था.
अब तक यहां 5 भेड़िए काबू किए जा चुके हैं. जबकि छठा भेड़िया अभी भी खुलेआम घूम रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की रात एक बच्ची अपने घर के दालान में सो रही थी. इसी दौरान दबे पांव आकर भेड़िए ने उसे निवाला बनाने की कोशिश की. बच्ची की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन उठे और लाठी लेकर भेड़िए को दौड़ाया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. इसके बाद बच्ची को तत्काल महसी सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्ची के शरीर पर पड़े जख्मों को देखते हुए भर्ती कर लिया गया है.
छठें भेड़िए को पकड़ने में जुटी टीम
अस्पताल के इंचार्ज डॉ. आशीष वर्मा ने बताया कि बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है, बावजूद इसके उसकी हालत को देखते हुए सघन निगरानी में रखा गया है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में 6 भेड़ियों के होने की जानकारी मिली थी. इन सभी भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार की सुबह वन विभाग की टीम ने महसी तहसील के सिसैया चूणामणि गांव से एक भेड़िए को काबू कर लिया. इस प्रकार अब तक पांच भेड़ियों को काबू कर लिया गया है. अब छठे भेड़िए को पकड़ने के लिए टीमों ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है.
पहले से ज्यादा सतर्क हो गए भेड़िए
बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक छठां भेड़िया अभी तक काबू नहीं हो सका है, लेकिन उसकी सघन निगरानी चल रही है. इस भेड़िए को कई बार ट्रैस किया गया है लेकिन वो घने जंगल में भाग कर बच जा रहा है. उन्होंने बताया कि वन विभाग की सक्रियता देखकर शातिर भेड़ियों ने भी हमले का तरीका बदला है. अब वो पहले से ज्यादा सतर्क हो गए हैं. स्थिति यहां तक आ गई है कि वह ड्रोन की आवाज सुनकर ही दूर भाग जा रहे हैं. इसकी वजह से ड्रोन कैमरे की नजर में नहीं आ रहे. अब तक इन भेड़ियों के हमले में आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
Source link