देश – IPL 2025: KKR नहीं करती है रिटेन तो मेगा ऑक्शन में इस युवा गेंदबाज पर होगी पैसों की बारिश #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होने वाली है. संभव है कि मिचेल स्टॉर्क का 24.75 करोड़ का रिकॉर्ड भी टूट जाए. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यह एलान नहीं किया गया है कि मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कितनी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. हालांकि जल्द ही इस बात की जानकारी सामने आ जाएगी कि कौन सी टीम किन किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. रिलीज किए गए खिलाड़ियों के पास नीलामी में बड़ी रकम पाने का अवसर होगा, जिसमें एक युवा गेंदबाज भी शामिल है.

इस गेंदबाज को मिल सकती है मोटी रकम

युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा केकेआर का हिस्सा हैं. पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में उन्होंने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. केकेआर को चैंपियन बनाने में इस गेंदबाज की बड़ी भूमिका रही थी. इस युवा गेंदबाज ने पिछले सीजन के 13 मैच में 19 विकेट चटकाए थे. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद पूरी संभावना है कि केकेआर उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन अगर केकेआर राणा को रिटेन नहीं करती है तो इतना तय है कि मेगा नीलामी में उन्हें बड़ी रकम मिल सकती है. बता दें कि राणा को केकेआर ने आईपीएल 2022 में 20 लाख में खरीदा था.

ये टीमें कर सकती हैं टारगेट

हर्षित राणा के एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और उनके पास नई गेंद और पुरानी गेंद से विकेट निकालने की काबिलियत है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राणा को दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, जीटी और सीएसके टारगेट कर सकती है. हालांकि सबसे अहम ये है कि केकेआर उसे रिटेन करती है या नहीं. बता दें कि 2022 से 2024 के बीच कुल 20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25 विकेट लिए हैं.  23 साल के इस गेंदबाज के लिए आईपीएल 2024 काफी यादगार रहा है. इसी प्रदर्श के दम पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के दौरा टी 20 सीरीज में टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल किया गया था.   

यह भी पढ़ें:  ICC ने वीमेंस क्रिकेट को किया मालामाल, अब पुरूषों के बराबर महिलाओं को मिलेगी प्राइज मनी

यह भी पढ़ें:  India vs China Hockey Final: भारत ने चीन को हराकर 5वीं बार खिताब पर किया कब्जा, जुगराज ने किया निर्णायक गोल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button