खबर शहर , Agra News: बुखार से पीड़ित 398 मरीज पहुंचे जिला अस्पताल – INA
कासगंज। बदल रहे मौसम के चलते लोगों को बुखार, शरीर दर्द, वायरल और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या हो रही है। साथ ही मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी जिला अस्पताल में करीब 1600 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से सिर्फ बुखार के ही 398 मरीज शामिल थे। जबकि सांस के 348 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
बीते सप्ताह लगातार 50 घंटे हुई बारिश के बाद मौसम साफ हो गया था। उसके बाद कभी बारिश और कभी धूप जैसा मौसम हो रहा है। इसके चलते लोग बीमार हो रहे हैं। इनमें बुखार, शरीर दर्द, सांस लेने में परेशानी और डायरिया की समस्या से लोग अधिक जूझ रहे हैं।
जिला अस्पताल की ओपीडी में भी इन दिनों मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1600 मरीज उपचार पहुंचे। इनमें 398 मरीज सिर्फ बुखार के ही थे। इनमें भी 12 वर्ष से कम आयु के 179 मरीज शामिल रहे। वहीं सांस के कुल 348 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। डायरिया के 129 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉ. आनंद स्वरूप ने बताया कि इस मौसम में बाहर का तला भुना खाना खाने, दूषित पानी पीने, बारिश में भीगने के कारण बीमारियां व्यक्ति को जल्दी जकड़ लेती हैं। ऐसे में व्यक्ति को खुद को हरसंभव इन चीजों से बचना चाहिए।
बचाव के उपाय
– बाहर का तला भुना अथवा बासी खाना न खाएं
– जंक फूड से दूरी बनाएं
– पानी को उबाल कर पीएं
– पूरी बाजू के कपड़े पहन कर रहें
– अपने आसपास सफाई करते रहें ताकि मच्छर न पनप सकें
– बुखार अथवा अन्य परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं
– डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई दवा न लें
जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सभी डॉक्टर व स्टाफ को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए गए हैं। दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। – संजीव सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक