यूपी – UP News: खड़ी बस खा रही थी डीजल… हककीत पता चली तो अफसरों की खुली आंखें, चालक-परिचालक पर गिरी गाज; नौकरी खत्म – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में जिला मुख्यालय पर रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी एक बस से कुछ दिन पूर्व डीजल गायब होने का मामला सामने आया था। इसके बाद परिवहन निगम की इस लापरवाही को अमर उजाला समाचार पत्र ने 11 अगस्त के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। मामले में जांच के बाद एक चालक व परिचालक को हटा दिया गया है।
परिवहन निगम की डिपो की एक बस हफ्तेभर वर्कशॉप में खड़ी रही। इस दौरान उसके डीजल टैंक में पड़ा हुआ 32 लीटर डीजल जल गया। जानकारी होने के बाद भी उच्च अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की। इस खबर को अमर उजाला समाचार पत्र ने 11 अगस्त के अंक में प्रकाशित किया, तो डिपो में खलबली मच गई।