यूपी- UP: थूक लगाकर बना रहा था तंदूरी रोटी, पुलिस ने ढाबे को कराया बंद, 8 साल से कर रहा था काम – INA
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक ढाबे में थूक लगाकर कर्मचारी के रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल ढाबे पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह दनकौर के बिहारी लाल चौक पर स्थित एक ढाबे का है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स तंदूर रोटी बना रहा है. तंदूर में रोटी सेंकने के दौरान वह कई बार थूकता नजर आता है. तंदूर के आसपास तीन लोग खड़े दिखाई देते हैं. वहीं, दाबे के अंदर कुछ ग्राहक खड़े भी दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो 32 सेकेंड का है.
आठ साल से ढाबे पर कर रहा था काम
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम जाने आलम है. वह ढाबे में खाना बनाने का काम करता है. वह जारचा का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आलम आठ साल से यहां काम कर रहा है. उसे ढाबे पर तंदूरी रोटी बनाने का काम मिला है. इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है. उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है.
हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां भी एक होटल में थूक से रोटी सेंकने की घटना सामने आई थी, जिस पर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. रोटी बनाने वाला आरोपी नाबालिग था, इसलिए पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह भेज दिया. इस घटना से पहले गाजियाबाद में एक शादी समारोह में थूक लगाकर रोटी सेंकने का मामला आया था. बागपत में थूक लगाकर फेज मसाज का वीडियो आया था.
Source link