यूपी – Bareilly News: रिफाइंड और सरसों के तेल की कीमतें बढ़ीं, बारिश के कारण सब्जियां भी हुईं महंगी – INA
केंद्र सरकार की ओर से खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क 20 फीसदी तक बढ़ाए जाने के बाद कीमतों में उछाल आया है। बरेली में रिफाइंड समेत खाद्य तेलों की कीमतें 20 से 35 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं। वहीं, किराना के सामान और सूखे मेवे की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। वहीं बारिश के कारण सब्जियां भी महंगी हो गई हैं।
श्यामगंज मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के मनोज मूलचंदानी ने बताया कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी की वजह से प्रति लीटर रिफाइंड जो दस दिन पूर्व सौ से 110 रुपये तक बिक रहा था, वह अब 130-140 रुपये तक जा पहुंचा है। वहीं, टिन की बात करें तो बीते माह तक जो टिन 15 सौ रुपये का मिल रहा था, उसकी कीमत अब 1,950 रुपये हो गई है।
खाद्य तेलों से निर्मित उत्पादों की भी बढ़ेगी कीमत
बाजार के जानकारों के मुताबिक खाद्य तेलों की कीमतें बढ़ने से इससे निर्मित उत्पादों की कीमत भी बढ़ जाएगी। नमकीन में दस से 15 रुपये तो अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी इसी के सापेक्ष बढ़ोतरी अनुमान जताया जा रहा है।