यूपी – न आया मैसेज, न आई कोई कॉल: कृषि कर्मी के खाते से ठगों ने पार किए 3.97 लाख, शिकायत दर्ज – INA
हाथरस में तहसील सादाबाद के कृषि विभाग के कार्यालय में सहायक तकनीकी प्रबंधक यानी एटीएम के पद पर कार्यरत एक युवक के बैंक खाते से शातिर ठगों ने तीन लाख 97 हजार रुपये पार कर दिए। आश्चर्यजनक बात यह है कि खाते से रुपये निकलने का न तो कोई मेसेज इस युवक के मोबाइल पर पहुंचा और न किसी कॉल के जरिये उनके साथ धोखाधड़ी की गई।
अलीगढ़ के गांव नगला पदम निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र टूकीराम सादाबाद के कृषि विभाग के कार्यालय में एटीएम के पद पर कार्यरत हैं। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बैंक खाता स्टेट बैंक की शाखा में है। 2 अक्तूबर से 9 अक्तूबर तक उनके बैंक खाते से करीब 3,97,310 रुपये अज्ञात साइबर अपराधियों ने पार कर दिए। इसका पता उन्हें तब लगा, जब वह 9 अक्तूबर को अपना बैंक बैलेंस जांच रहे थे।
खाते से रुपये गायब होने से पहले न तो उनके पास कोई मेसेज आया और न कोई कॉल आई। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस से भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। अब उन्होंने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वह अपनी शिकायत दर्ज कराने अलीगढ़ में उच्चाधिकारियों के समक्ष भी जाएंगे।