यूपी – Hardoi: रात भर कोतवाली में बैठाने पर बिलग्राम एसएसआई निलंबित, एसपी के सीयूजी नंबर पर आई थी शिकायत – INA

हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक ने बिलग्राम कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि पूछताछ के लिए एक युवक को अनाधिकृत रात भर कोतवाली में बैठा रखा। निलंबन के बाद मामले की विस्तृत जांच के लिए सीओ सिटी को नामित किया गया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सीयूजी मोबाइल पर बीती 15 सितंबर को एक शख्स ने फोन किया था। उसने बताया था कि रुपये के लेनदेन के एक मामले में पूछताछ के लिए बिलग्राम कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपालमणि मिश्रा उसे कोतवाली ले गए और रात भर बैठाए रखा। एसपी का कहना है कि मामले की जांच सीओ क्राइम शिल्पा कुमारी से कराई गई। सीओ क्राइम की रिपोर्ट के आधार पर मामला प्राथमिक तौर पर सही मिला। इसके चलते गोपाल मणि मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा को सात दिन में जांच रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button