यूपी – UP: मूसलाधार बारिश से थमी जिंदगी… कानपुर में 50 से अधिक मोहल्ले जलमग्न, सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी – INA
कानपुर में मंगलवार की देर शाम से शुरू होकर बुधवार भोर पहर तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर में जिंदगी थम गई। वरण विहार, मोतीझील मार्ग, साकेतनगर, किदवईनगर, निरालानगर गोविंदनगर सहित 50 से ज्यादा मोहल्ले जलमग्न हो गए। जूही खलवा पुल पानी से भर गया, तो फजलगंज बस अड्डा तालाब बना रहा। सड़कों पर कहीं घुटनों तक तो कहीं पर कमर तक पानी भरा नजर आया। कई मोहल्लों में घरों में पानी घुसने से गृहस्थी भींग गई। इस दौरान लोग घरों में कैद रहने के लिए मजबूर रहे। इंद्रानगर से लेकर दक्षिणी क्षेत्र के कई अपार्टमेंट के बेसमेंटों में पानी भरने से लोग परेशान रहे। नगर निगम की लापरवाही से जलभराव स्थलों में 15 घंटे से भी ज्यादा समय तक जनजीवन प्रभावित रहा।
इन मोहल्लों में हुआ जलभराव
किदवईनगर, निरालानगर, उस्मानपुर, गोविंदनगर, विश्वबैंक, राजीव विहार, मछरिया, सरोजनीनगर, अशोकनगर, गांधीनगर, परेड, कुलीबाजार, शास्त्रीनगर, विजयनगर, कौशलपुरी, अशोकनगर, नेहरूनगर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, शारदानगर, इंद्रानगर, गूबा गार्डेन, अशोकनगर खलवा, दयानंद विहार, गुप्ता सोसाइटी, मकड़ीखेड़ा, ख्योरा, रविदासपुरम, गुजैनी, दामोदरनगर, बौद्धनगर, बाबानगर, संजय गांधीनगर, खाड़ेपुर, बिनगवां आदि।