खबर आगरा: खुल गया नये स्थान पर आधार सेवा केंद्र, 3 नवम्बर से आरम्भ, लाइन मे घंटों खड़े होने से मिलेगा छुटकारा – INA
आगरा। जिले में आधार सेवा केंद्र खुल गया है। यहां नए आधार कार्ड बनाए जाएंगे। सेटअप के अनुसार सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। आधार सेवा केंद्र संजय प्लेस आगरा को नये स्थान पर परिवर्तित होने का कार्य सम्पन्न हो चुका है, जिसका औपचारिक रूप से शुरुआत 3 नवम्बर 2024 से सुबह 9 से शाम के 5:30 बजे तक प्रतिदिन चलता रहेगा।
नये आधार सेवा केंद्र में अभी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा अगले 10 दिनों तक नहीं रहेगी, जैसे ही DM आगरा एवं ADM प्रोटोकॉल आगरा के द्वारा उद्घाटन कर दिया जायेगा, ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी। अभी आधार सेवा केंद्र आगरा में 3 नवम्बर से ऑफलाइन अपॉइंटमेंट पर कार्य किया जायेगा।
आधार सेवा केंद्र खुलने से आसपास के नागरिकों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिलेगा। टोकन सिस्टम के माध्यम से सेवाएं दी जाएगी। अब लोगों को लाइन मे घंटों खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। इस केंद्र मे उपलब्ध सेवाएं जैसे सभी उम्र वर्ग का नया आधार पंजीयन, पुराने आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगरप्रिंट, रेटीना इत्यादि का सुधार मात्र सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क 50 एवं 100 रूपये में किया जायेगा।
नये आधार कार्यालय का पता :-बिल्डिंग नंबर- एम 808, ग्राउंड फ्लोर, खांदारी चौक सर्विस रोड एन एच -2, नियर महिंद्रा कोचिंग & सागर रत्ना रेस्टुरेंट, आगरा, उत्तर प्रदेश – 282002सम्पर्क सूत्र :- 05624001771
Post Views:
40