यूपी – Aligarh: राजधानी एक्सप्रेस में तिब्बत सीमा पुलिस के जवान की मौत, दिल्ली से डिब्रूगढ़ आते समय बिगड़ी तबीयत – INA

दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में 18 सितंबर को सफर कर रहे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस आठ बटालियन गुवाहाटी में तैनात जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गाड़ी को अलीगढ़ स्टेशन पर रोका गया। जहां जवान को रेलवे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12423 अप डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-12 में सीट संख्या 13 पर सवार यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व रेलवे के चिकित्सक डॉ.एएस देव, सहायक स्टेशन मास्टर पौरुष वरिष्ठ मौके पर पहुंचे। ट्रेन सुबह 08:55 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर आई। यात्री का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रेलवे अस्पताल के चिकित्सक ने जवान को मृत घोषित कर दिया। तलाशी में जेब से एक मोबाइल फोन, एक पर्स निकला। जिसमें यात्रा टिकट, आधार कार्ड व निर्वाचन कार्ड मिला। 

जिसके आधार पर मृतक की पहचान 39 वर्षीय हबिलादर नाराजरी निवासी धुलौरा खगरपुर, थाना अभाय पुरी सब डिवीजन बोगाई गांव, जिला बोगाई गांव (असम) के रूप में हुई। वह भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस आठवीं बटालियन, गुवाहाटी में तैनात थे। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बारे में मृतक के परिजनों व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस मुख्यालय नई दिल्ली को सूचना दे दी गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button