देश – IND vs BAN: 'मुझे क्यों मार रहे हो…', LIVE मैच में ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल #INA

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. वहीं, इस बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

पंत और लिटन दास के बीच हुई बहस

चेन्नई से चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबला रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. भारत की पहली पारी के 16वें ओवर में ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच तीखी बहस हुई. दरअसल, 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत एक सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने उन्हें मना करके वापस भेज दिया.

इस दौरान गली के फील्डर ने गेंद को थ्रो किया और गेंद पंत के पैड से लगकर मिड विकेट की ओर चली गई. इससे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थोड़ा नाखुश दिखाई दिया. पंत को स्टंप माइक की मदद द्वारा लिटन दास से बोलते हुए सुना गया, ‘उसको फेक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे.’ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

39 रन बनाकर पवेलियन लौटे पंत

बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली तीनों ही बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए. शुरुआती 3 विकेट 34/3 के स्कोर पर गिरे. वहीं, ऋषभ पंत 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल रहे. आपको बता दें, चौथे विकेट के लिए पंत और यशस्वी जायसवाल के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि, ये पार्टनरशिप आगे नहीं बढ़ सकी और पंत को हसन महमूद ने 39 पर चलता कर दिया. बता दें, भारत के अब तक 4 विकेट गिरे हैं और चारों ही विकेट हसन महमूद ने चटकाए हैं. 

ये भी पढ़ें: Who is Hasan Mahmud: कौन हैं बांग्लादेश के हसन महमूद? अपनी घातक गेंदबाजी से रोहित, विराट, गिल को किया OUT

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction Date: आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकता है आयोजन



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button