खबर शहर , Agra News: ब्लैकबोर्ड पर लिखा गया प्रश्नपत्र तब शुरू हुईं परीक्षाएं – INA
कासगंज। परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षाएं आधी-अधूरी व्यवस्थाओं के बीच बुधवार से शुरू हो गईं। शिक्षकों को परीक्षा का प्रश्नपत्र ब्लैकबोर्ड पर लिखना पड़ा। इसके बाद जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिकाओं में प्रश्नों को उतारकर उनके उत्तर लिखे। वहीं, प्राइमरी कक्षाओं के छात्रों ने मौखिक परीक्षाएं दी। पहले दिन करीब 65 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।जिले में 1263 परिषदीय स्कूलों में सत्र परीक्षा शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन परीक्षा पर बारिश का असर भी रहा। इसके कारण 35 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अपने विद्यालय नहीं पहुंचे। शिक्षारत 120824 परीक्षार्थियों में से 78120 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जूनियर कक्षाओं की पहले दिन बेसिक क्राफ्ट, गृह शिल्प, खेल एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा हुई। इन परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था स्कूल से की गई। वहीं, शिक्षकों ने प्रश्नपत्र ब्लैक बोर्ड पर लिख दिया।विद्यार्थियों ने ब्लैकबोर्ड से प्रश्नों को देखकर अपनी परीक्षा दी। प्राइमरी कक्षाओं में पहले दिन मौखिक परीक्षाएं आयोजित की गई। इन कक्षाओं में बृहस्पतिवार से लिखित परीक्षा होगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सत्र परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित कराई जा रही है। स्कूलों में जितना कोर्स हो चुका उसमें से ही प्रश्नपत्र को तैयार कराकर परीक्षाएं कराई जा रही हैं।