यूपी – दशरथ महल में चल रहीं श्रीराम जन्म की तैयारियां, पूरे बाग फरजाना में उत्साह का माहौल – #INA
2
उपहारों के बनाए जा रहे पैकेट
क्षेत्र की सखियां रानी कौशल्या के साथ कर रही राम जन्म की तैयारियां
आगरा। राजा दशरथ के आवास पर उत्साह का माहौल है। राम जन्म से लेकर राम बारात की तैयारियों में रानी कौशल्या (ललिता शर्मा) के साथ न सिर्फ परिवारीजन बल्कि क्षेत्रीय लोग भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। 23 सितम्बर को राम जन्म की तैयारियों को लेकर काफी उत्साह है। उपहार स्वरूप खेल खिलौनों और मेवाओं के पैकेट तैयार किए जा रहे हैं।
बाग फरजाना स्थित राजा दशरथ (संतोष शर्मा) के आवास पर आज क्षेत्रिय सखियों का डेरा लगा था। रामायण की भक्तिमय चैपाईयों की बीच हर कोई श्रीराम जन्म की तैयारियों में भागीदार बनने का सौभाग्य प्राप्त करने को ललायित है। रानी कौशल्या की स्वरूप ललिता शर्मा ने बताया कि हर रोज शाम 4-6 बजे क्षेत्रीय सखियां मिलकर तैयारियों में लगी हैं, बहुत काम है। श्रीराम जन्म के बाद राम के विवाह की तैयारियां करनी हैं। अनुराधा शर्मा ने कहा कि 20 दिन से हम तैयारियों में लगे हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें श्रीराम काज का अवसर मिला है। रुचि अग्रवाल ने कहा कि पूरी कालोनी में उत्साह है। सबसे पहले हमने पूरी कालोनी में पीले चावल बांटे। बाग फरजाना के घर-घर में उत्साह और उमंग है। रजनी शर्मा, युक्ति शर्मा, ममता शर्मा, अनुराधा स्नेहा गुप्ता, पूजा भार्गव, गरिमा जैन, सीमा सिंघल, मेधा अग्रवाल, अंजू अरोरा, मोनिका अग्रवाल, कनिष्का शर्मा आदि उपस्थित थीं।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link