खबर शहर , Agra News: खेतों में भरा पानी, फसलों के सड़ने का खतरा – INA
कासगंज। जिले में बारिश थमने के बाद अभी तक खेतों से पानी नहीं निकल सका है। तेज हवा से खेतों में बिछी फसलों व पानी भरे होने से इनके सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। फसलों की बर्बादी देख किसान चिंतित है।
जिले में आठ दिन में रिकार्ड बारिश हुई है। बुधवार को तेज हवा से फसलें गिर गई। इसके साथ ही खेतों में बारिश का पानी जमा हो गया। ग्राम हरसिंहपुर सिरोली, हिम्मतपुर सई, छावनी, बरखुरदारपुर, नगला पट्टी, जखेरा, छता नगला, तैयबपुर, गुलाबी नगला सहित अन्य गांवों में फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
सोरोंजी क्षेत्र में बवंडर व बारिश से बर्बादी के निशान जगह- जगह दिखाई दे रहे हैं। मानपुर नगरिया, हिमायूंपुर, होडलपुर, फतेहपुर, वनूपुर पुख्ता, गऊपुरा आदि क्षेत्रों में किसानों की मक्का, धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। सहावर में बुधवार को हुई बारिश से तमाम इलाकों के खेतों में पानी भी भर गया। म्यासुर, याकूतगंज, जमालपुर, जोहरी, हिम्मतपुर, नाथूपुर, दुल्हेपुर सहित अन्य गांव में धान, बाजरा, मक्का की फसलों में भरा पानी भर गया। अभी तक पानी की निकासी नहीं हो सकी है।
गंजडुंडवारा के ग्राम धवा, पचपोखरा, सुजावल पुर, गनेशपुर, समसपुर, किलानी सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश से खेतों में पानी भर गया। इससे धान, मक्का, बाजारा, गन्ना सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ है। अमांपुर क्षेत्र के गांव जखा, चौपारा, बनूपुरा, बीनपुरा, जारई, विकोरा, सेवका, अशोकपुर, लखमीपुर सहित अनेक गांव में फसल को काफी नुकसान हुआ है।
चिंतित ही नहीं परेशान भी हैं किसान
– मैंने अपने खेते में बाजारा, धान व सब्जी की फसलें बो रखी है। खेतों में भरा पानी अभी तक नहीं निकला है। सब्जियों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। धान व बाजरा खेतों में गिर गया है। इनके सड़ने का खतरा पैदा हो गया है। -राम प्रकाश बघेल, हरसिंह पुर सिरोली
– मैंने अपने खेतों में धान, टमाटर, तोरई, लौकी, भिंडी की फसलें कर रखी हैं। सब्जी की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है। धान खेतों में बिछ गया है। इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है। – मोहर सिंह लोधी, हरसिंहपुर सिरोली
बारिश व तेज हवा से जो फसलें गिर गई है यदि उनमें से पानी की निकासी नहीं होती है और धूप निकलती है तो उससे फसलों के खराब होने का खतरा बढ़ जाएगा।- अवधेश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी