खबर शहर , Agra News: एडी बेसिक ने छह खंड शिक्षा अधिकारियों को दिया नोटिस – INA
कासगंज। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम मिलने पर एडी बेसिक ने छह खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। इससे विभाग में खलबली मच गई है।
शासन स्तर पर मिड डे मील योजना के अंतर्गत अगस्त माह की उपस्थिति की समीक्षा की गई। सीएम डैशबोर्ड रिपोर्ट में कासगंज के सात विकासखंड क्षेत्र में से छह विकासखंड क्षेत्रों में विद्यार्थियों की उपस्थित कम पाई गई। इस पर शासन स्तर से नाराजगी जाहिर की गई।
इसके बाद एडी बेसिक ने सोरों, सहावर, पटियाली, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा, कासगंज के खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही मानते हुए नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थित कम रही है। औसत उपस्थिति के सापेक्ष कम विद्यार्थियों ने ही विद्यालय में मिड डे मील ग्रहण किया है और शिक्षा ग्रहण करने के लिए कम विद्यार्थी ही स्कूल पहुंचे हैं। स्पष्टीकरण का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्येक शुक्रवार को देनी होगी रिपोर्ट
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि मध्याहन भोजन से संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट प्रत्येक शुक्रवार की दोपहर 3:00 बजे तक मंडलीय कार्यालय को देनी होगी। यदि इस कार्य में लापरवाही हुई तो खंड शिक्षा अधिकारियों को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कासगंज जिले में छह विकासखंड क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम रही है। इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है-कृपा शंकर वर्मा, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अलीगढ़ मंडल