खबर शहर , किस्सा मिया-बीवी के झगड़ों का: शॉपिंग न कराने पर पत्नी ने छोड़ा… तो किसी को सांवली कहकर चिढ़ाना पड़ा भारी – INA

पत्नी के रंग पर टिप्पणी करते हुए उसे सांवली कहना एक युवक को भारी पड़ गया। पत्नी ने मामले में पुलिस से शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। वहां दंपती को सुना गया। पति ने अपनी सफाई में कहा कि अभी ढाई माह शादी को हुआ है। वह सिर्फ मजाक की मंशा से पत्नी को सांवली कहता है।


केंद्र केे काउंसलर सतीश खिरवार ने पति को . से इस प्रकार की टिप्पणी न करने की नसीहत दी। इस पर युवक ने अपनी पत्नी से माफी भी मांग ली। इसके बाद दोनों आपसी समझौता कर अपने घर वापस लौट गए। काउंसलर ने बताया कि पति की टिप्पणी महिला को इस कदर नागवार गुजरी थी कि वह उसे छोड़कर मायके में रहने लगी थी।


शॉपिंग न कराने पर पत्नी ने पति को छोड़ा
परिवार परामर्श केंद्र में दूसरा मामला एक अन्य दंपती का आया। इसमें पति पर हरतालिका तीज पर शॉपिंग न कराने का आरोप पत्नी ने लगाया। वह इस बात से नाराज होकर अपने मायके रहने लगी। काउंसलर के समक्ष पति पर आरोप लगाया कि पति खर्चा नहीं उठाता है। काउंसलर ने बताया कि पति-पत्नी का समझौता करा दिया है। पति को पत्नी के जायज खर्चे उठाने को कहा गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button