यूपी – Aligarh News: पैर की टूटी हड्डी, डॉ विराम ने सर्जरी कर ऐसा जोड़ा कि सरपट दौड़ रहा खरगोश – INA
हड्डी टूटने पर मनुष्य को असहनीय दर्द होता है। अगर नन्हें से खरगोश के पैर की हड्डी टूट जाए तो उसके दर्द की कल्पना नहीं की जा सकती है। उस खरगोश का वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सक डॉ विराम वार्ष्णेय ने ऑपरेशन किया। आज वह खरगोश बिना दर्द के सरपट दौड़ रहा है, जिसे देख उसका मालिक खुश है।
एक खरगोश की 10 फुट ऊंचाई से गिरने के बाद पीछे के पैर की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। मालिक ने उसे कई जगह दिखाया, परंतु कोई फायदा नहीं मिला। उसे डॉ. विराम वार्ष्णेय के यहां ले जाया गया। वहां उसका एक्सरे करवाया और एक्सरे में मल्टीप्ल फ्रैक्चर दिखाई दिया।
करीब ढाई घंटे की सर्जरी के बाद 1.5 एमएम की रॉड और वायरिंग से उसकी हड्डी को जोड़ दिया गया। करीब दो महीने बाद खरगोश पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है और अपने पैरों पर दौड़ रहा है। डॉ. विराम वार्ष्णेय के मुताबिक खरगोश में हड्डी टूटने का यह जिले में पहला मामला है। इससे पहले उन्होंने कछुआ, चूहे, बिल्ली और डॉगी में अन्य प्रकार की जटिल समस्याओं का सर्जरी से निदान किया।