यूपी- UP: ‘आप मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी’… साइबर ठगों ने 3 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा, महिला अधिकारी से ठगे 75 लाख रुपए – INA

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ऑनलाइन साइबर ठगी करने वाले साइबर ठगों ने स्कैम का नया तरीका निकाला है. मनी लॉन्ड्रिंग के चलते सीबीआई में केस दर्ज होने की शिकायत का हवाला देते हुए शराब कंपनी में तैनात महिला अधिकारी को 3 दिन तक फोन पर डिजिटल अरेस्ट रखा. वहीं महिला से ठगों ने 75 लाख रुपए की ठगी की. सनसनीखेज मामले का खुलासा होने के बाद सभी हैरान हैं. साइबर ठगों के नए तरीके से ठगी और डिजिटल अरेस्ट का मामले अलीगढ़ से सामने आया है. ठगों ने इस नए तरीके से तीन लोगों को शिकार बनाया है. वहीं ठग अब तक 82 लाख रुपए की ठगी कर चुके हैं.

अलीगढ़ में साइबर ठगी करने का नया तरीका सामने आया है. ठगों ने 3 महीने में एक महिला समेत तीन लोगों को साइबर ठगी के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर शिकार बना चुके हैं. ठगों ने तीनों लोगों से अब तक 82 लाख रुपए की ठगी की है. वहीं महिला और दो लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शातिर ठगों की तलाश शुरू कर दी है.

साइबर ठगों ने तीन लोगों से ठगे 85 लाख

जानकारी के मुताबिक दुबे के पड़ाव क्षेत्र की रहने वाली महिला कुसुम हरियाणा राज्य में एक शराब कंपनी में महिला अधिकारी के रूप में तैनात है. महिला अधिकारी ने बताया कि 8 सितंबर को उसके मोबाइल फोन पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शातिर ने कहा, आपके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज हुई है. आपके बैंक अकाउंट में 23 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत में आपके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश हुए हैं और मैं सीबीआई जांच का अधिकारी हूं, मेरा नाम राकेश प्रधान है.

ठगों ने ऐसे बनाया महिला को शिकार

मनी लांड्रिंग के चलते सीबीआई में केस दर्ज होने की शिकायत की बात सुनते ही महिला अधिकारी के पैरों तले जमीन खिसक गई. वहीं जब महिला अधिकारी ने मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने से इंकार किया तो फोन करने वाले शातिर ने उससे कहा तुम्हारे खिलाफ सीबीआई क्राइम ब्रांच थाने में मुकदमा दर्ज है. मुकदमा दर्ज होने के कारण आपको डिजिटल अरेस्ट कर रहे है. अगर आपको डिजिटल अरेस्ट नहीं किया तो पुलिस कभी भी आपको अरेस्ट कर सकती है. वहीं शातिर के द्वारा महिला को कुछ कागज भेजे गए. शातिर ठगों ने 8 सितंबर से 12 सितंबर तक महिला अधिकारी के संपर्क में रहे. इस दौरान तीन दिनों मे वीडियो कॉल के माध्यम से ठगों ने महिला से उसकी बैंक अकाउंट की सभी डीटेल हैक होने की बात कर उससे दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लिए. ठगों ने कहा कि पैसे ट्रांसफर करने के बाद रसीद भी उसको मिलेगी. सीबीआई का केस खत्म हो जाएगा तो उसका सारा पैसा उसके पास वापस आ जाएगा.

डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 75 लाख

महिला अधिकारी कुसुम ने दिए गए ईडी के अकाउंट में 15 लाख 30 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन किया. उसको गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एनफोर्समेंट ऑफ डायरेक्टरेट के नाम से रसीद प्राप्त हुई. जिसके बाद महिला अधिकारी ने उनके अकाउंट में 75 लाख रूपये ट्रांजैक्शन कर दिया. वहीं शातिर ठगों ने तीन दिन तक महिला को डिजिटल अरेस्ट रखते हुए उससे 75 लाख रुपए ठग लिए. 75 लाख रुपए की ठगी किए जाने के बाद महिला को ठगी का एहसास हुआ. ठगी का शिकार महिला ने फोन पर डिजिटल अरेस्ट और 75 लाख रुपए की ठगी होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची. शिकायत के बाद ठगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है.

इस पूरे मामले में एसपी क्राइम ममता सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, इस तरह का मामला पुलिस की संज्ञान में आया है. महिला के साथ जो घटना हुई है उसमें थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. महिला के साथ 75 लाख रुपये की ठगी की गई है. वहीं ठगों द्वारा महिला को डिजिटल अरेस्ट करने के मामले में एसपी क्राइम ममता सिंह का कहा, ये सतर्कता और सावधानी बरतें. सरकार ठगी को लेकर समय-समय पर एडवाइजरी भी जारी कर रही है. ऐसे मे हमें बहुत ही अलर्ट रहने की जरूरत है. फेक कॉल आती है तो कोशिश करें कि फेक कॉल को अटेंड ना करें.


Source link

Back to top button