यूपी – चमकती आंखों के रथ पर बैठ नगर में दुहाई देने निकला रावण, शैतानी रथ को देख डरे सहमे लोग – #INA

2

आगरा। उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध रामलीला के अंतर्गत आज शैतानी रथ पर बैठकर रावण नगर में दुहाई देने निकला। दुहाई शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया।

दुहाई यात्रा स्व. लाला चन्नोमल जी की बारहदरी से प्रारम्भ होकर, रावतपाड़ा, अग्रसेन मार्ग (जौहरी बाजार), सुभाष बाजार, दरेसी नं 1, दरेसी नं2, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज, छिली ईट घटिया, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरट बाजार, रावतपाड़ा होती हुई स्व. लाला चन्नोमल जी की बारहदरी पर समाप्त हुई।

रावण की दुहाई यात्रा में सबसे आगे ऊंट, ताड़का की सवारी, जेल की सवारी के बाद कुंभकरण, मेघनाथ की सवारियां भी निकाली। ताड़का की सवारी के आगे आनंदा बैंड, कुंभकरण की सवारी के आगे मोहन बैंड, मेघनाथ की सवारी के आगे मिलन बैंड और अंत में रावण की सवारी के आगे जगदीश बैंड अपनी स्वर लहरिया बिखरते हुए चल रहे थे।

दुहाई यात्रा में उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, टी.एन. अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पोली, ताराचंद अग्रवाल, मुकेश जौहरी, काॅर्डीनेटर प्रवीण स्वरूप बंसल, अंजुल बंसल, आनंद मंगल, उपमंत्री प्रकाश चंद्र अग्रवाल, रामांशु शर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल गौतम, सोशल मीडिया प्रभारी रजत बंसल, सहायक मंत्री विनय बंसल, संगठन मंत्री राहुल शर्मा, शालू अग्रवाल, तन अग्रवाल, लखन गर्ग, प्रश्न मंगल आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button