यूपी – मऊ पुलिस का एक्शन: तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, गांव के लड़कों को ट्रेनिंग देकर कराते थे मोबाइल चोरी – INA

मऊ शहर कोतवाली पुलिस में रेलवे स्टेशन के पास से तीन अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया। तीनों के कब्जे से तलाशी के दौरान कुल 28 चोरी के मोबाइल और तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। तीनों पर पुलिस ने 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

यह है मामला

नगर कोतवाली में क्षेत्राधिकार शहर अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद कोतवाली पुलिस गुरुवार की देर शाम 5:25 से लेकर रात 8:55 तक रेलवे स्टेशन के पास सक्रिय रही। इस दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन अंतर्जनपदीय मोबाइल चोरी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। 

तलाशी के दौरान तीनों के पास से चोरी किए गए कुल 28 मोबाइल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। तीनों की पहचान झारखंड राज्य के साहिबगंज थाना क्षेत्र के महाराजपुर नया टोला तालझारी निवासी शेखर महतो, छोटू कुमार और गोलकिया महतो के रूप में हुई। 

तीनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मोबाइल चोरी के लिए वह अपने गांव के लोगों को ट्रेनिंग देकर प्रदेश के कई शहरों में भेजते हैं। जहां से सभी लोग मलिन बस्तियों के साथ दुकानदारों व बाजार में मोबाइल चोरी का काम करते हैं। पुलिस में तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, एसओजी प्रभारी प्रमोद सिंह, अनिल द्विवेदी, मनोज कुमार सिंह, अनिल पांडेय, अमरेश सिंह शामिल रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button