खबर शहर , UP News: ताजमहल या तेजोमहालय… 27 सितंबर को होगी सुनवाई, वादी की ओर से दाखिल की गई ये आपत्ति – INA
आगरा में योगेश्वर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ ट्रस्ट के तेजोमहालय आदि बनाम सचिव संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार आदि के केस में शुक्रवार को सिविल जज (जूडि)-6 की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है।
पिछली बार 23 अगस्त को हुई सुनवाई में विपक्षी संख्या-3 अधीक्षक पुरातात्विक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग आगरा सर्किल के अधिवक्ता ने कहा था कि विपक्षी संख्या-1, 2 व 3 भारत सरकार के अधीन कार्य करने वाले अधिकारी है। वह विधिक व्यक्ति नहीं हैं। इस वजह से उन्हें पक्षकार मुकदमा नहीं बनाया जा सकता।
शुक्रवार को वादी पक्ष के अधिवक्ता ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के इस प्रार्थनापत्र पर आपत्ति दाखिल की। कहा कि उन्होंने विधिक प्रक्रिया का पालन किया है। नोटिस लोकसेवकों को दिए हैं। विपक्षीगण धारा 2(17) सिविल प्रक्रिया संहिता के अधीन लोकसेवक की श्रेणी में आते हैं। सुनवाई के दौरान विपक्षी संख्या 1 व 2 की तरफ से कोई नहीं पहुंचा। न ही किसी अधिवक्ता का वकालतनामा पत्रावली में लगा है। कहा गया कि विपक्षी संख्या 3 के अधिवक्ता को उनका पक्ष रखने का कोई विधिक अधिकार नहीं है।