यूपी – यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की जिला व महानगर कार्यकारणी की हुई घोषणा – #INA

3

आगरा। यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से जिला व महानगर की नवीन कार्यकारणी के घोषणा के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वाटरवक्र्स स्थित अतिथिवन पर किया गया। शुभारम्भ संरक्षक अशोक अरोड़ा, नरेंद्र यादव और रामवीर सिंह चैहान ने दीप प्रवज्जलित कर किया।

जिलाध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि एसोसिएशन की जिला और महानगर की करीब 35 लोगो की कार्यकारणी की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जल्द ही आरटीओ और ट्रैफिक की समस्या को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

शहर अध्यक्ष शीतल सिंह भदौरिया ने कहा कि आरटीओ की मनमानी से प्रताड़ित व्यापारी अंडरलोड गाड़ी के चालान और ओवरलोड वाहन को प्रवेश करके छोड़ना। पार्किंग पर खड़े वाहन के फोटो खींच कर उनका फोटो चालान आना। बड़े चालान की बजह से बेइंतहां अवैध बसूली करने से ट्रांसपोर्टर्स व्यापारियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। कार्यक्रम में आगरा में नए ट्रांसपोर्ट नगर की मांग करते हुए कहा की आगरा में बना ट्रांसपोर्ट नगर सिर्फ एक वर्कशॉप बन कर रह गया है। संचालन अशोक तिवारी ने किया।

इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल, ब्रजेश चैहान, सुभाष यादव, महेंद्र शर्मा, प्रशांत यादव, शिवम् गुप्ता, रवि बघेल, जितेंद्र गुप्ता, सत्यभान तौमर आदि मौजूद रहे।

इन्होने ली जिला कार्यकारणी की शपथवरिष्ठ उपाध्यक्ष – संजीव चैहानउपाध्यक्ष – सुरेंद्र कुमार दीक्षित, तेजमोहर राठौर, वीरेंदर परमारमहामंत्री – मुकेश माटा, भूपेंद्र सिंह राजावतकोषाध्यक्ष – प्रमोद चैहानसंगठन मंत्री – संजय अग्रवालसचिव – गौरव चैहान, परमानन्द, महेश पुंडीरमंत्री – विजय सिकरवार, दीपक तौमर, सोहन लाल गुप्ता

इन्होने ली शहर कार्यकारणी की शपथमहामंत्री – चेतन ठाकुरकोषाध्यक्ष – वजेंद्र सिंहवरिष्ठ उपाध्यक्ष – जयपाल सिंहउपाध्यक्ष – सोनू शर्मा, रितेशसचिव – भूपेश राठौरसंगठन मंत्री – विजय वीर सिंहमंत्री – योगेश कुमार, दिलशादमीडिया प्रभारी – दिनेश कुमारप्रचार मंत्री – रोहित रावत
Like this:Like Loading…

यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link

Back to top button