खबर शहर , Agra: टाइल्स में छिपाकर ले जा रहे थे प्रतिबंधित प्लास्टिक, ट्रक से 80 कार्टन जब्त; लगाया गया जुर्माना – INA

आगरा में स्टेट जीएसटी के साथ मिलकर नगर निगम ने एक ट्रक से 80 कार्टन प्रतिबंधित प्लास्टिक की कटोरियां जब्त की हैं। इस पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।

प्रवर्तन प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि किरावली की ओर से आ रहे एक ट्रक से प्रतिबंधित पॉलीथिन ले जाई जा रही थी। स्टेट जीएसटी के सहायक आयुक्त नरेंद्र यादव, सुधीर गौतम ने विभागीय कर्मियों के साथ ट्रक रोकने का प्रयास किया, लेकिन चेकिंग दल पर ही ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई। इस पर सिकंदरा में ट्रक रोक लिया गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 80 कार्टन प्रतिबंधित प्लास्टिक कटोरियां मिलीं। इन्हें टाइल्स के बीच में छिपाकर रखा गया था। इस पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

50 साल पुराना कब्जा हटाया

नगर निगम ने जयपुर हाउस लोहामंडी थाने के सामने सरकारी भूमि पर 50 साल से झुग्गी झोंपड़ी बनाकर रह रहे लोगों को कार्रवाई कर हटवा दिया। इस दौरान नगर निगम प्रवर्तन दल को विरोध का सामना भी करना पड़ा। यहां जयपुर हाउस का स्तंभ लगा है, जिस पर महाराजा ऑफ जयपुर लिखा हुआ है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से शिकायत के बाद नगर निगम ने जयपुर हाउस में थाने के पास किए गए अतिक्रमण को हटवाया। बुलडोजर की सहायता से 8 झुग्गियों को ध्वस्त करा दिया। इस दौरान प्रवर्तन दल को अतिक्रमणकारी महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। उनका कहना था कि 50 साल से वह रह रहे हैं, फिर क्यों उजाड़ा जा रहा है। निगम कर्मचारियों ने उन्हें समझाने के काफी प्रयास किये लेकिन वे वहां से हटने को तैयार नहीं हुईं। तब बुलडोजर से झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। इसके बाद दिल्ली गेट पर बाबू गुलाबराय के मूर्ति के आसपास खड़ी ठेलों को हटवाया।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button