खबर फिली – नहीं बरती कोई लापरवाही….’अनुपमा’ के सेट पर हुए एक्सीडेंट पर प्रोड्यूसर राजन शाही का जवाब – #iNA @INA

रुपाली गांगुली के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर 8 दिन पहले यानी 1 नवंबर को बहुत बड़ा हादसा हुआ था. स्टार प्लस के इस पॉपुलर सीरियल की शूटिंग के दौरान रात 9.30 बजे एक कैमरा असिस्टेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस एक्सीडेंट के लिए सीरियल के प्रोडक्शन हाउस को जिम्मेदार ठहराया था. अब इस पूरे मामले पर प्रोड्यूसर राजन शाही और उनके प्रोडक्शन हाउस डायरेक्टर की तरह से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है.

अपने स्टेटमेंट में राजन शाही लिखते हैं कि हम, डायरेक्टर कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड पिछले 18 वर्षों से टीवी देखने वाली ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं. हमारे लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘विदाई’, ‘अनुपमा’ को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोगों का प्यार मिला है. करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के इस काम में 300 से ज्यादा प्रतिभाशाली प्रोफेशनल ने हमारा साथ दिया है, ये काम उनके बिना नामुमकिन था.

कैमरा असिस्टेंट की गलती से हुई मौत

“हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हमारे साथ काम करने वाले आर्टिस्ट और टेक्नीशियन के लिए सेट पर एक सुरक्षित माहौल बनाया जाए. हम उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं. 14 नवंबर 2024 को टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटी. फिल्म सिटी के एक सेट पर, जब वेंडर की तरफ से भेजे गए कैमरा अटेंडेंट, अजीत कुमार ने जब गलती से कैमरा के साथ लाइट का रॉड उठा लिया, तब उन्हें बिजली का झटका लग गया. दरअसल लाइट रॉड को उठाते समय अजीत ने न तो चप्पल पहनी थी न ही उनके हाथ में ग्लव्स थे. सेट पर मौजूद डीओपी ने भी ये कंफर्म किया है कि ये मानवीय भूल (ह्यूमन एरर) थी. इस एक्सीडेंट के बाद तुरंत अजीत कुमार को अस्पताल ले जाया गया और उन्हें तत्काल मेडिकल की सहायता भी दी गई लेकिन दुर्भाग्य से, हमने उन्हें खो दिया.”

View this post on Instagram

A post shared by Rajan Shahi (@rajan.shahi.543)

परिवार को दिया मुआवजा

“हम मानते हैं कि जो हुआ, वो बेहद दुखद था. अजीत की मौत के बाद प्रोडक्शन ने उनके परिवार को पटना से मुंबई बुलाया. हमने उनके परिवार को फ्लाइट की टिकट भेजकर उनके मुंबई आने की व्यवस्था की. इस बीच की सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को भी पूरा किया गया. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बिना कोई लापरवाही बरते अजीत कुमार के अस्पताल और मेडिकल के खर्चों को कवर किया गया. प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अजीत कुमार के परिवार को मुआवजा दिया गया है और इस मुआवजे की रकम के लिए परिवार ने प्रोडक्शन का आभार जताया है. साथ ही मृतक का बीमा भी सीधे तौर पर उन्होंने नॉमिनेट किए लाभार्थियों को दिया जाएगा. प्रोडक्शन के सेट पर किस तरह से सबका ख्याल रखा जाता है.” ये बताते हुए राजन शाही के प्रोडक्शन ने इस घटना से जुड़ी गलत खबरें फैलाने वाले न्यूज पोर्टल को कानूनी करवाई की धमकी भी दी है.


Source link

Back to top button