खबर शहर , Mainpuri News: नहीं थम रहीं बीमारियां, डायरिया और ब्लड प्रेशर के तीन मरीजों की मौत; हालत बिगड़ने पर छह रेफर – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बीमारियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुखार, डायरिया, अस्थमा आदि से पीड़ित मरीजों की लगातार मौत हो रही है। शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध सहित डायरिया और ब्लड प्रेशर के दो मरीजों सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। वहीं छह मरीजों को सांस लेने में दिक्कत होने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।

शनिवार को जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल की ओपीडी में 1211 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। चार मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। 


बेवर थाना क्षेत्र के गांव टिकुरी निवासी शैलेंद्र सिंह (45) पुत्र जितेंद्र सिंह को ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। शुक्रवार की रात उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


बिछवां थाना क्षेत्र के गांव हविलिया निवासी वेदराम (90) को पिछले कुछ दिनों से ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 


एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव इलाबांस निवासी नंदराम (60) को शुक्रवार की रात अचानक उल्टी दस्त के साथ डायरिया की दिक्कत हुई। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि शैलेंद्र को अंतिम सांसों में ही अस्पताल लाया गया था। वहीं अन्य दो मरीज मृत अवस्था में ही अस्पताल लाए गए थे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button