खबर शहर , नीलगिरी इंफ्रासिटी के मालिक पर FIR: पैसे लेकर नहीं दी जमीन, सैन्य कर्मी ने कहा- 2015 में कराई थी बुकिंग – INA
पैसे लेकर जमीन न देने के आरोप में नीलगिरी इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक विकास सिंह के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एक सैन्य कर्मी की तहरीर पर की गई है।
अखिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि नगालैंड में पोस्टिंग के दौरान 2015 में उन्होंने नीलगिरी इंफ्रॉसिटी से अपनी पत्नी अंजली देवी के नाम से पड़ाव में प्लॉट लेने के लिए तीन लाख रुपये देकर इकरारनामा कराया था।
2018 तक उन्होंने आठ लाख 50 हजार रुपये और दिए। 2020 में जमीन रजिस्ट्री के लिए कहने पर कंपनी के एक कर्मचारी राजीव ने कहा कि पड़ाव में हमारे पास जमीन नहीं है। ब्याज के साथ पैसा लौटाने की बात पर राजीव ने कहा कि 90 दिन में मिल जाएगा। 100 दिन बीतने पर भी पैसा न मिलने पर राजीव ने कहा कि कंपनी के पास पैसा नहीं है। कंपनी रामनगर में जमीन दे देगी।
फरवरी-मार्च 2021 आने पर राजीव ने रामनगर में प्लॉट दिखाया तो वह तैयार हो गए। राजीव ने दो माह का समय मांगा। दो महीने बाद वह आए तो उन्हें कहा गया कि बाबतपुर में जमीन मिलेगी, लेकिन 3-4 महीने का समय लगेगा। वह बाबतपुर में भी जमीन नहीं दे पाया। पता लगा कि कंपनी का मालिक विकास सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न जमीन मिली और न ही पैसे वापस मिले।