खबर शहर , Mathura News: शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन राकेश के पिता का दर्द, डीएम को देंगे ज्ञापन; इच्छा मृत्यु की मांग – INA

मथुरा में शौर्य चक्र से सम्मानित कैप्टन राकेश के पिता पूर्व कैप्टन हरिहर शर्मा सोमवार को डीएम को ज्ञापन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। उनका आरोप है कि विभागीय अधिकारी फसल बीमा योजना के आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ा ये मामला करीब दो साल पुराना है। कैप्टन हरिहर शर्मा ने प्रकरण में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। कैप्टन शर्मा ने बताया कि उनकी शिकायत पर सीएम कार्यालय ने डीएम को जांच के निर्देश दिए थे। इस पर जिला कृषि अधिकारी से मामले की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में बीमा क्लेम की रकम चार लोगों के खातों में हस्तातंरित होने की बात उजागर हुई थी।

जांच रिपोर्ट में सभी दोषी पाए गए थे। इसके बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। इस पर अपर मुख्य सचिव कृषि ने खसरा नंबर 287 की फसल क्षति का बीमा क्लेम करने वाले तथाकथित कृषकों से वसूली के निर्देश दिए। आरोप है कि 11 महीने बीतने पर भी शासनादेश का अनुपालन नहीं किया गया है। ऐसे में परेशान होकर वह डीएम को प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button