यूपी – Etah News: बारिश में गिर गया मकान… खेत में पानी भरने से बर्बाद हो गई फसल, सदमे से किसान की मौत – INA
उत्तर प्रदेश के एटा में बरसात में युवक का घर गिर गया। अब खेत में पानी भर गया। मिर्च, धान और बाजरा की फसल को नुकसान हुआ। शनिवार को खेत पर ही बलवीर की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि सदमे से उनकी जान गई है।
मामला जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव गहला का है। गांव निवासी रोहित ने बताया कि 18 सितंबर को हुई बरसात में मकान गिर गया था। इससे पिता बलवीर सिंह (70) काफी परेशान चल रहे थे। शनिवार को वह खेत पर फसल देखने गए। मुझे आसपास के किसानों ने बताया कि वहां पानी भरा देखकर पिता घबरा गए।
मिर्च, धान व अन्य फसलों में नुकसान को देख जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। जानकारी मिलने पर हम लोग खेत पर भागते हुए पहुंचे। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बेटे ने बताया कि मकान गिरने पर भी अधिकारी आए थे। तब प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान देने की बात कही थी। परिजन ने किसान के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
तीन दिन पहले किसान का घर बरसात में गिरा था। उसका सर्वे हो चुका है। परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम न होने की वजह से मौत की ठीक वजह सामने नहीं आ सकी है।
– विपिन कुमार मोरल, एसडीएम जलेसर