खबर शहर , Agra News: गंगा के जलस्तर से राहत मिलने की उम्मीद – INA
कासगंज। गंगा के जलस्तर में पिछले 24 घंटे में 10 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है। जलस्तर में कमी आने से अब राहत लौटने की उम्मीद की जा रही है। वहीं गंगा के कटे हुए बांधों की मरम्मत शुरू कराने के लिए सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जलस्तर और कम होते ही बांधों की मरम्मत का कार्य फिर से शुरू किया जाएगा।एक सप्ताह से गंगा में उफान के हालात बने हुए थे। 25 से अधिक गांव गंगा की बाढ़ के चपेट में आ गए। खेतों में फसलें बाढ़ के पानी में डूबी हुईं थीं। वहीं ग्रामीण आबादी व मार्गों पर बाढ़ का पानी था। इसके कारण प्रभावित इलाकों में परेशानियां बनी हुईं थीं। गंगा के जलस्तर में अब लगातार कमी हो रही है। इससे राहत लौटने की उम्मीद की जा रही है। जिन ग्रामीण इलाकों में पानी भरा हुआ हैं वहां से अब पानी कम होना शुरू हुआ है, लेकिन अभी भी काफी इलाके जलमग्न हैं। जलस्तर में और कमी के संकेत हैं। इससे उम्मीद बंधी है कि 2-3 दिन में प्रभावित इलाकों में और राहत मिल जाएगी। खेतों और आस पास भरे पानी की निकासी शुरू हो जाएगी। 4दिन पूर्व नीबिया बांध भी कट गया था। इसके कारण असदगढ़ के इलाके की ओर काफी जलभराव हो गया। हांलाकि पानी निकलने में काफी दिक्कतें हैं। ग्रामीण जहां तहां पानी की निकासी के लिए रास्ता बना रहे हैं, लेकिन अभी पानी निकालने में सफलता नहीं मिल पा रही। वहीं कटे हुए रास्ते को ग्रामीण खुद ही सही कर रहे हैं जिससे आवागमन की बाधाएं दूर हो सकें।शनिवार को गंगा के जलस्तर में कमी आने के साथ ही बैराजों का डिस्चार्ज भी 24 घंटे में कम हो गया है। नरौरा बैराज से 22 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है और कछला ब्रिज पर 10 सेंटीमीटर की कमी जलस्तर में दर्ज की गई। आज रविवार को जलस्तर और कम हो जाएगा।