देश – जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद #INA
Infiltration in Jammu Kashmir: एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहीं दूसरी ओर से सीमापार से आतंकी घुसपैठ जारी है. आतंकी लगातार कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन घाटी में तैनात सुरक्षा बल उनकी हर कोशिश को नाकाम कर रहे हैं. ऐसी ही एक कोशिश को सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया. दरअसल, बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर. सुरक्षा बलों ने मौके बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
पिस्तौल और राइफलें बरामद
एक अधिकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने मौके से एक पिस्तौल, 4 और 9 मिमी की मैगजीन और एके 47 राइफलें बरामद कीं है. अधिकारियों ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने आज जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद कर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.
ये भी पढ़ें: Haryana Election: चुनाव प्रचार अभियान में सीएम योगी की एंट्री, तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
BSF troops foiled an infiltration bid in the RS Pura sector of Jammu and recovered a pistol, 4 & 9 mm rounds of magazine & AK 47 rifles: BSF Jammu
(Source: BSF Jammu) pic.twitter.com/c3acjSJO4h
— ANI (@ANI) September 22, 2024
अधिकारियों के मुताबिक, ’21-22 सितंबर की मध्यरात्रि में, सतर्क बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी. इस दौरान जवानों ने एक घुसपैठिए को आरएस पुरा सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ के पास आता देखा. उसके बाद सतर्क जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी की. जिससे घबरा कर संदिग्ध आतंकी वापस लौट गया.” अधिकारी ने कहा कि, उसके बाद इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान घटना स्थल से 2 पिस्तौल; 4 और 9 मिमी गोला बारूद के 20 राउंड; 1 एके-47 राइफल; 2 एके-47 मैगजीन; एके-47 की 17 राउंड गोलियां बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: दुर्गा पूजा से पहले बांग्लादेशी सरकार का बड़ा फैसला, बंगालियों में खुशी की लहर
कुछ दिन पहले नौशेरा में भी हुई थी घुसपैठ की कोशिश
बता दें कि इससे पहले 8-9 सितंबर की रात भी आतंकियों ने घाटी में घुसपैठ की कोशिश की थी. तब आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों आतंकियों की इस कोशिश को भी नाकाम कर दिया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को भी मार गिराया था.
ये भी पढ़ें: PM Modi US Visit: ‘वन अर्थ, वन हेल्थ, भारत का विजन’, कैंसर मूनशॉट इवेंट में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.