यूपी – Hathras: बेबी रानी मौर्य बनीं जिले की प्रभारी मंत्री, दो साल असीम अरूण ने निभाई जिम्मेदारी – INA
बाल विकास व पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य को हाथरस जिले की प्रभारी मंत्री बनाया गया है। करीब दो साल जिले के प्रभारी मंत्री के रूप में समाज कल्याण विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण को जिम्मेदारी दी गई थी।
वह दो साल तक यहां खूब सक्रिय रहे। असीम अरुण जिले के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं, इसलिए उन्हें इस जिले की बेहतर समझ थी। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने बताया कि बेबीरानी मौर्य पड़ोसी जिले आगरा की निवासी हैं। वह भी अक्सर जिले में आती-जाती रही हैं और राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता करती रही हैं। उनको जिले का प्रभारी मंत्री बनाए जाने से जिलेवासियों को काफी फायदा मिलेगा। जल्द ही बेबीरानी मौर्य जिले में आएंगी। यहां आने पर उनका स्वागत किया जाएगा।