देश – IND vs BAN: कितनी तारीख से और कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच? यहां देखें पूरी डीटेल्स #INA

IND vs BAN: बांग्लादेश के साथ खेले गए चेन्नई टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 280 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. अब भारत की नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर टिकी होंगी. बीसीसीआई ने पहला टेस्ट मैच खत्म होते ही घोषणा कर दी कि दूसरे टेस्ट मैच में सेम टीम खेलने वाली है, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. तो आइए आपको भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले कानपुर टेस्ट मैच के बारे में जानते हैं…

कितनी तारीख से शुरू होगा कानपुर टेस्ट?

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया है. अब सभी को दूसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें, दोनों टीमों कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होने वाली है. मुकाबला भारतीय समयानुसार, सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

41 सालों से कानपुर में नहीं हारी टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि ग्रीन पार्क में भारतीय टीम के रिकॉर्ड को देखें, तो वाकई ये शानदार है. भारत ने इस मैदान पर पिछला टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ 2021 में खेला था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं, आपको बता दें ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने 41 साल पहले मैच हारा था, यानि 1983 में वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार इस मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की आखिरी हार रही.

ऐसी है कानपुर टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव,मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रित बुमराह, यश दयाल.

बांग्लादेश टीम: महमुदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तास्किन अहमद, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने एक ही मैच में तोड़े अनिल कुंबले के 2 बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर-1

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से चटाई धूल



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button