यूपी – Bhadohi: फर्जीवाड़े में बर्खास्त शिक्षक पर केस दर्ज, नौ के खिलाफ तहरीर; तीन पर पहले ही दर्ज हो चुकी है FIR – INA
ज्ञानपुर शिक्षक के फर्जीवाड़े पर अब प्रशासनिक कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले बर्खास्त 13 शिक्षकों में एक और के खिलाफ शुक्रवार की रात गोपीगंज कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया।
ज्ञानपुर के बीईओ मनोज सिंह की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में 10 दिन पहले औराई ब्लॉक के तीन शिक्षकों पर केस दर्ज हुआ था। सुरियावां, डीय और भदोही ब्लॉक के शेष नी शिक्षकों के खिलाफ संबंधित थानों में तहरीर दी गई है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जनवरी से जून तक रिपोर्ट आने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 13 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी।। पिछले पांच से छह साल में नियुक्ति से लेकर अन्य गतिविधियां ऑनलाइन होने से प्रमाणपत्र की खामियां उजागर हो रही हैं।