खबर शहर , Etawah: सहकारी बैंक में करोड़ों के घोटाले में सराफ गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के माता-पिता व पत्नी को जेल भेजा गया – INA

सहकारी बैंक में हुए 24 करोड़ 18 लाख रुपये के घोटाले में पुलिस ने शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी उज्जवल पोरवाल को शनिवार देर शाम शास्त्री चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घोटाले के मुख्य आरोपी (निलंबित) वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के माता-पिता व पत्नी को भी जेल भेजा है। मुख्य आरोपी ने अपने खाते से सराफ के खाते में दो करोड़ तीन लाख रुपये भेजे थे। तीन महीने पहले जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक की ओर से 10 लोगों के खिलाफ लगभग 25 करोड़ रुपये के गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी (निलंबित) वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अखिलेश चतुर्वेदी समेत तीन लोगों को जेल भेज दिया था।

मामले में बैंक की जांच कमेटी के साथ ही पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी थी। जांच में अखिलेश चतुर्वेदी के पिता शैलेंद्र चतुर्वेदी, मां आशा व पत्नी मालती के खातों में भी गबन की रकम भेजने के साक्ष्य मिले। पुलिस ने शनिवार को अखिलेश के पिता, मां व पत्नी को घर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में शहर के प्रतिष्ठित सराफा कारोबारी चंपा बाग, करमगंज निवासी उज्ज्वल पोरवाल के खाते में भी दो करोड़ दो लाख 94 हजार रुपये भेजने की बात सामने आई।


उधर, अखिलेश के पिता का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है कि उनके खाते में रुपये कैसे आए। पुलिस जांच में पता चला है कि फर्जी खाते भी बनाए गए हैं। इनसे गबन किए गए रुपये कई खातों में भेजे गए हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि सराफा कारोबारी उज्ज्वल पोरवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नामजद सात अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button